अनुपम और ऋषि कपूर पर गजेंद्र चौहान का पलटवार

मुंबई। फिल्म ऐक्टर गजेंद्र चौहान ने फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद पर उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाने को लेकर बॉलिवुड के दिग्गजों ऋषि कपूर और अनुपम खेर पर पलटवार किया है।
चौहान से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होने भड़कते हुए कहा, ‘अनुपम खेर और ऋषि कपूर हैं कौन?’ गजेंद्र ने आगे कहा, ‘मैं एफटीआईआई के चेयरमैन पद से नहीं हटूंगा।’ गजेंद्र चौहान को टीवी सीरियल महाभारत में युधिष्ठिर के रोल के लिए जाना जाता है।
दरअसल शुक्रवार को ऋषि कपूर ने ट्वीट कर चौहान को पद छोड़ने की सलाह दे डाली थी। इससे पहले अनुपम खेर ने भी कहा था कि एफटीआईआई के लिए गजेंद्र चौहान उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं। बता दें कि एफटीआईआई के छात्र गजेंद्र की नियुक्ति के खिलाफ हैं। इस विवाद में अनुपम खेर, ऋषि कपूर के अलावा सैयद मिर्जा और रसल पुकुट्टी जैसे बॉलिवुड के दिग्गज भी छात्रों का समर्थन कर रहे हैं। न्यूज चैनल ‘एनडीटीवी’ की रिपोर्ट के मुताबिक गजेंद्र चौहान के नाम पर मुहर लगाने से पहले अनुपम खेर, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और श्याम बेनगल जैसे दिग्गजों को नजरअंदाज किया गया और पद गजेंद्र चौहान को दिया गया। चौहान की नियुक्ति के खिलाफ क्लास का बायकॉट कर रहे एफटीआईआई के छात्रों के मुताबिक गजेंद्र को चुनाव में बीजेपी के प्रचार का ‘फल’ मिला है। अनुपम खेर और ऋषि कपूर के अलावा रसल पुकुट्टी ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘अनुपम खेर ही नहीं, अरुण जेटली ने भी हमें एक मीटिंग में बताया कि हमनें सर्वश्रेष्ठ विकल्प नहीं चुना, लेकिन एक सरकार के तौर पर हम फैसला वापस नहीं ले सकते।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]