अपना ही ‘मेड इन चाइना’ ड्रोन गिराया था पाकिस्तान ने?

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को LoC पर भारत के ड्रोन को गिराने का दावा करने के बाद पाकिस्तान ने विरोध दर्ज कराने के लिए भारत के उच्चायुक्त को तलब किया है। मगर उसके इस दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं कि यह ड्रोन भारतीय सेना का था और इसे जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। चर्चा है कि यह ड्रोन पाकिस्तान का ही था।
साफ हो चुका है कि यह चीन में बना DJI फैंटम-3 ड्रोन था। भारत सुरक्षा एजेंसियां चीन से कोई भी साजो-सामान नहीं खरीदती हैं। दूसरी बात यह है कि यह कमर्शल ड्रोन है और सेना के लिए यह ज्यादा काम नहीं आ सकता। अहम बात यह है कि पाकिस्तान में भी यह ड्रोन उपलब्ध है और कोई भी नागरिक इसे खरीद सकता है। ‘IHS जेन्स इंटरनैशनल डिफेंस रिव्यू’ में अननेम्ड सिस्टम्स एडिटर एच. विलियम्स ने कहा, ‘पाकिस्तानी मिलिट्री ने जो फोटो जारी किया है, वह चीन में बने DJI फैंटम-3 का है। यह ज्यादा रेंज तक काम नहीं करता। इसे बस 2 किलोमीटर तक इसे उड़ाया जा सकता है। अगर इसे भारतीय सेना इस्तेमाल कर रही होगी तो शायद सिक्यॉरिटी वर्क या नजर रखने के लिए कर रही होगी।’ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि पाकिस्तान पुलिस ट्रैफिक मॉनिटर करने के लिए इसी तरह के ड्रोन इस्तेमाल करती रही है। कई घटनाओं में वहां आम लोगों ने भी ऐसे ड्रोन उड़ाए हैं। ऐसे में चर्चा यह भी है कि पाकिस्तान ने अपना ही ड्रोन गिराया है।
(पाकिस्तान में ऑनलाइन खरीदा जा सकता है यह ड्रोन)
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को दावा किया था कि उसने LoC के पास भारत का ‘स्पाइ ड्रोन’ मार गिराया है। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत इस ड्रोन से फटॉग्रफी कर रहा था। मगर भारतीय सेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि PoK में कोई ड्रोन गिराया गया है। इंडियन आर्मी का कोई भी ड्रोन या UAV क्रैश नहीं हुआ है।’ माना जा रहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी से ध्यान हटाने के लिए पाक ने इस तरह का आरोप लगाया है। उसने यह विवाद खड़ा करने की कोशिश की है कि भारत ड्रोन के जरिए सीमा का उल्लंघन कर जासूसी कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस घटना का विरोध दर्ज कारने के लिए गुरुवार को भारतीय उच्चायुक्त डॉक्टर टी.सी.ए. राघवन को तलब किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]