अब मंच पर निकी मिनाज के कपड़े खिसके

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड रैपर निकी मिनाज हुई मालफंक्शन की शिकार। ये हादसा कनाडा के वैंकूवर में पिंकप्रिंट टूर के दौरान हुआ। निकी जब रोजर्स एरिना में मंच पर थीं, उस समय दुर्घटनावश उनके कपड़े खिसक गए।
निकी काफी बोल्ड और टैलेंटेड सिंगर हैं। सिंगिग से ज्यादा लोग उनके फिगर के फैंन हैं। फिलहान 32 साल की निकी को शर्मिंदा होना पड़ा जब वो वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं।
निकी अपने लेटेस्ट एलबम ”द पिंकप्रिंट” के प्रमोशन के लिए इस टूर पर गई थीं। जब रोजर्स एरिना में मंच पर थीं, तो अचानक उनके कपड़े ही खिसक गए। मिनाज को जैसे ही इस बात का अहसास हुआ तो तुरंत उन्होंने स्थिति को संभाल लिया। इस इन्सीडेंट से निकी के कांफिडेंस में कोई कमी नहीं आई और बिना रुके उन्होंने शो आगे जारी रखा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]