अभी कई और ‘आप’ विधायक पकड़े जाएंगे: प्रशांत भूषण

नई दिल्ली। शुक्रवार को केजरीवाल द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपने मंत्री आसिम अहमद खान को बर्खास्त किए जाने के बाद पूर्व ‘आप’ नेता और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सवाल उठाए हैं।
शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में खाद्य आपूर्ति और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आसिम अहमद खान को 6 लाख की घूस लेने के आरोपों के बाद मंत्री पद से हटा दिया था। वहीं, इससे पहले दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर को भी फर्जी डिग्री मामले में उनके पद से हटा दिया गया था।
वहीं बिल्डर से 6 लाख की घूस लेने के मामले में शुक्रवार को मंत्री पद से हटाए गए ‘आप’ विधायक आसिम अहमद खान ने पूरे मामले को उनके खिलाफ साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ विरोधियों ने गहरी साजिश रची है। आसिम ने कहा कि वे शनिवार को इस बारे में खुलासा करेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]