अमरनाथ यात्रियों पर हमले की फिराक में आतंकी, सेना ने शुरू किया ‘ऑपरेशन शिवा’


सूत्रों के मुताबिक, लश्कर ए तैयबा समेत कई आतंकी संगठनों के 10 से 15 सदस्य सीमा पार करके जम्मू-कश्मीर में दाखिल हो चुके हैं। इससे निपटने के लिए सेना ने ऑपरेशन शिवा के तहत खास तौर पर 7500 सैनिकों को तैनात किया है। ये सैनिक इन आतंकियों के ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भी ये सैनिक तैयार होंगे। इसके अलावा, पैरामिलिट्री फोर्सेज और स्थानीय पुलिस के दस हजार जवानों को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। ये सभी सुरक्षाकर्मी अमरनाथ यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले दो रास्तों पर तैनात होंगे। उधर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यात्रा के मद्देनजर की गई सुरक्षा तैयारियों का बुधवार को जायजा लिया। बता दें कि अनंतनाग जिले स्थित इस गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस बार यह यात्रा 59 दिन तक चलेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]