अमेरिका को अभी और ‘तोहफे’ देंगे- नॉर्थ कोरिया

सोल/जेनेवा। नॉर्थ कोरिया के द्वारा हाल ही में किए गए हाइड्रोजन बम परीक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय जगत में मची खलबली के बीच वहां के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि वे अमेरिका को और भी अधिक तोहफे भेजने के लिए तैयार हैं। संयुक्त राष्ट्र में नॉर्थ कोरिया के राजदूत हान तेई सॉन्ग ने जेनेवा में यह बात कही।

नॉर्थ कोरिया के द्वारा 6वां परमाणु परीक्षण किए जाने के 2 दिन बाद ही जेनेवा में एक कॉन्फ्रेंस में हान तेई सॉन्ग ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि 2 दिन पहले ही 3 सितंबर को डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) ने इंटरकॉन्टिनेंटल बलिस्टिक रॉकेट से हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया। यह हमारे परमाणु शक्ति बनने की योजना के तहत किया गया है। हाल ही के दिनों में मेरे देश के द्वारा आत्मरक्षा के लिए किए गए यह परीक्षण अमेरिका के लिए ‘गिफ्ट पैकेज’ है।’

उन्होंने कहा, ‘यह परीक्षण अमेरिका द्वारा पिछले एक दशक से जारी धमकी के मद्देनजर किया गया है। यह आत्मरक्षार्थ उठाया गया कदम है। नॉर्थ कोरिया किसी भी हाल में अपनी परमाणु प्रतिबद्धता को लेकर समझौता नहीं करेगा।’

वहीं अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के इन परीक्षणों पर आपत्ति जताते हुए कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग की है। यूएस के दूत रॉबर्ट वुड ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के परमामु और मिसाइल परीक्षणों की बढ़ती संख्या सबके लिए चिंता का विषय है। अब यह कहने का समय है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button