अमेरिका में गोलाबारी, हमलावर सहित 10 की मौत

Kristin Sterner (C), a freshman at Umpqua Community College, mourns during a vigil in Roseburg, Oregon on October 1, 2015, for ten people have been confirmed killed and seven others wounded in a shooting at a community college in the western US state of Oregon, a local official said. The 26-year-old gunman, identified by US media as Chris Harper Mercer, was killed following a shootout with police. A visibly angry President Barack Obama made an impassioned plea for gun control in the wake of the shooting, blasting Congress for its failure to act in the face of "routine" mass killings. AFP PHOTO/JOSH EDELSON (Photo credit should read Josh Edelson/AFP/Getty Images)

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के ओरेगन राज्य के एक कॉलेज में गुरुवार को हुई गोलाबारी में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हमलावर एक 20 साल का युवक था, जिसने ओरेगन के कम्युनिटी कॉलेज परिसर में गोलाबारी शुरू कर दी।

डगलस काउंटी के शेरिफ जॉन हेनलिन ने घटना के लगभग तीन घंटे बाद संवाददाताओं को बताया कि दक्षिणी ओरेगन में रोजबर्ग के उम्पक्वा कम्युनिटी कॉलेज में मौके पर हमलावर को मार गिराया गया। उसने अकेले ही गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया था।

 मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, घटनास्थल से चार बंदूकें बरामद की गई हैं। इस घटना के बाद व्हाइट हाउस ने शस्त्र कानून पर नियंत्रण का आह्वान किया है।

डगलस काउंटी के फायर मार्शल रे शॉफ्टलर ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि यह गोलाबारी कक्षाओं में की गई। इस कॉलेज में लगभग 3,300 छात्र पढ़ते हैं। अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर ने विज्ञान इमारत में गोलाबारी शुरू कर दी और उसके बाद दूसरी इमारत की ओर चला गया।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हो गई। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और अमेरिका के शराब, तंबाकू, बंदूक और विस्फोटक (एटीएफ) ब्यूरो के एजेंट घटनास्थल पर पहुंचे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button