अमेरिका में पाक पीएम नवाज शरीफ ने दी भारत को चेतावनी

वॉशिंगटन। भारत पर पाकिस्तान के जुबानी हमलों का सिलसिला जारी है। अब पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने भारत के खिलाफ कदम उठाने की बात कही है। अमेरिका के इंस्टिट्यूट ऑफ पीस में स्पीच के दौरान शरीफ ने कहा कि भारत के ‘आर्म्स बिल्ड-अप’ और ‘खतरनाक सामरिक योजनाओं के जवाब में पाकिस्तान को कदम उठाने पड़ेंगे।
शरीफ ने दावा किया कि ढाई साल पहले सत्ता में आने के बाद उन्होंने भारत के साथ रिश्ते सुधारने के तमाम गंभीर प्रयास किए हैं। शरीफ ने कहा, ‘मैंने पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता स्वीकार किया।’ इसके बाद, भारत ने हल्के बहाने के साथ एनएसएस स्तर की वार्ता रद्द करके लय तोड़ दी।
शरीफ ने यह भी कहा कि ऊफा में पीएम मोदी से बातचीत के बाद भारत ने सिर्फ आतंकवाद के मसले पर ही बातचीत रद्द कर दी। उन्होंने कहा, ‘वार्ता रद्द होने के बाद से भारत की तरफ से एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन की वारदातें बढ़ गई हैं।’ शरीफ ने भारत के नेताओं और सेना की तरफ से दिए जा रहे पाकिस्तान विरोधी बयानों पर भी सवाल उठा दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]