अयोध्या: गर्भगृह से अचानक गायब हो गयी प्राचीन मूर्तियां, मचा हड़कंप

लखनऊ। यूपी के फैजाबाद जिले में शनिवार को उस वक़्त हड़कम्प मच गया, जब अयोध्या क्षेत्र के तुलसी उद्यान स्थित एक मंदिर के गर्भगृह से मूर्तियां गायब मिली। आज सुबह जब एक युवक मंदिर में भोग लगाने के लिए पहुंचा तो मूर्तियां गायब मिली। जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मूर्तियां यथास्थान मिली, जिसके बाद लोग़ों को राहत मिली। बताया जा रहा है कि मंदिर में स्थापित मूर्तियां प्राचीन हैं। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ अयोध्या के तुलसी उद्यान के निकट स्थित रामधाम मंदिर है। इस मंदिर की व्यवस्था से जुड़े गोलाघाट निवासी लक्ष्मी यादव ने बताया कि शनिवार सुबह मंदिर के महंत सिद्धार्थनगर गए हुए थे। मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता की प्राचीन मूर्तियां स्थापित हैं। सुबह जब मंदिर में एक युवक भोग लगाने के लिए पहुंचा तो वहां से मूर्तियां गर्भगृह से गायब थीं। युवक से सूचना पाकर प्रबंधक स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे।
जब पुलिस मंदिर पहुंची तो मूर्तियां अपने स्थान पर पाई गईं। यह देख पुलिस और मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि नाटकीय ढंग से मूर्तियों के गायब होने को लेकर पुलिस व मंदिर प्रशासन सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। अयोध्या कोतवाल के मुताबिक़ मूर्तियां चोरी नहीं हुईं थीं बल्कि मौके पर जाकर देखा गया तो मूर्तियां मंदिर में ही पाई गईं। इस मामले पर पुलिस को कोई तहरीर नहीं नहीं मिली है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]