अरविंद केजरीवाल ने घूस मांगने पर अपने मंत्री को हटाया, CBI को सौंपी जांच

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने विधायक और मंत्री आसिम अहमद खान के खिलाफ घूस लेने की शिकायत मिलने के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया और उनके खिलाफ सीबीआई से जांच करने की भी मांग की है।
दिल्ली के सीएम का कहना था कि चाहे कोई अधिकारी हो या मंत्री, जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिलेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि कल के दिन मेरा बेटा भ्रष्टाचार करेगा तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा। मटिया महल से विधायक आसिम अहमद खान के पास खाद्य आपूर्ति मंत्रालय के अलावा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का भी प्रभार था। उनकी जिम्मेदारी बल्लीमारान से ‘आप’ विधायक इमरान हुसैन को दी गई है।
केजरीवाल सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री थे आसिम अहमद खान
हालांकि जब उनसे आसिम अहमद खान को पार्टी से निकालने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं सरकार की तरफ से बोल रहा हूं, पार्टी क्या फैसला लेती है यह बाद में पता चलेगा। वहीं, केजरीवाल के इस कदम पर कांग्रेसी नेता जेपी अग्रवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल यह भी बताएं कि क्या वह मंत्री को अपनी पार्टी से भी निकालेंगे? उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे? उन्होंने कहा कि केजरीवाल की बातों में स्पष्टता की कमी है।
इसके अलावा केजरीवाल ने इस फैसले के जरिए अपनी ही पीठ भी थपथपाई और बीजेपी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ‘ऐसा राजनीति के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। हमारे मंत्री पर आरोप लगा तो हमने तुरंत उन्हें बर्खास्त किया, अब बीजेपी भी इसी तरह का कदम उठाए और शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को भी बर्खास्त करे।’
केजरीवाल ने इसके साथ ही बीजेपी को भी निशाने पर लिया और कहा, ‘हमने यह किया, अब बीजेपी अपने शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को भी हटाए।’
वहीं, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का इस पर कहना था, ‘केजरीवाल कभी नजीब जंग से जंग लड़ते हैं, कभी पीएम, राजनाथ सिंह से जंग लड़ते हैं तो कभी अपनों से जंग लड़ते हैं। उनकी जंग की कहानी को उनपर छोड़ दीजिए। दिल्ली का जवाब उनको हम दिल्ली में देंगे।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]