आखिर विराट कोहली चाहते क्या हैं, जानबूझकर क्यों रन आउट हुए?

खुद गलती की कोहली ने और डांटते रहे रहाणे को
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को अपने ही घर में संघर्ष करना पड़ रहा है। पहले 3 मैचों की टी-20 सीरीज में मेजबान टीम को पहली बार 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी जिस तरह से खेल दिखा रहे थे उससे यही लग रहा था कि टी-20 में टीम 3-0 से हार जाएगी, लेकिन बारिश के कारण तीसरा मैच नहीं खेला जा सका और क्लीन स्वीप से मेजबान टीम बच गई।
इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भी भारत को हार मिली। अपने घर में जीत के लिए तरस रही टीम इंडिया को एक टीम के रूप में इंदौर वनडे में उतरना था लेकिन शायद खिलाडियों में टीम भावना की खासी कमी हो गई है।
रोहित शर्मा एक मैच में शतक लगाते हैं तो दूसरे में फ्लॉप भी हो जाते हैं। शिखर धवन अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवाते रहे हैं। अजिंक्य रहाणे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं तो वह कप्तान धोनी की पसंद ही नहीं हैं। बार-बार धोनी उन्हें टीम से निकालते रहे हैं। श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में शतक लगाने वाले रहाणे को धोनी ने टी-20 सीरीज से बाहर बैठा रखा था जबकि वह तीनों प्रारूपों में अच्छी बैटिंग कर लेते हैं।
सबसे बड़ी समस्या विराट कोहली की है जिनकी टीम में जगह पक्की है लेकिन वह जिम्मेदारी के साथ नहीं खेल रहे हैं। खासतौर से वनडे और टी-20 मैचों में यानी जिस मैच में वह कप्तान नहीं हैं उसमें वह शायद जिम्मेदारी से नहीं खेलना चाहते हैं।
एक तरफ तो टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब होता जा रहा है तो दूसरी ओर विराट कोहली शायद कुछ अलग ही विचार रख रहे हैं। वह क्रीज पर टिकने के बाद बार-बार अपना विकेट फेंककर चले जाते हैं।
इंदौर वनडे में भी यही हाल रहा। वह क्रीज पर जम चुके थे और अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाने में जुटे थे। वह बल्लेबाजी वाले इस मैदान पर जिस तरह से खेल रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं। तीसरे विकेट के लिए वह रहाणे के साथ 22 रन जोड़ चुके थे। लेकिन 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर रहाणे ने बॉल को कवर की दिशा में हवा में खेल दिया जिसे फरहान बेहरदीन लपक नहीं सके लेकिन इस बीच दोनों बल्लेबाज ने एक रन पूरे कर लिए।
नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंच चुके रहाणे ने गेंद को थ्रो होते देखते रहे और लगातार हाथ हिलाकर कोहली को दूसरे रन के लिए मना भी करते रहे लेकिन कोहली ने दौड़ना जारी रखा। रुकने का इशारा कर रहाणे अपनी क्रीज पर डटे रहे वहीं कोहली भी दौड़ते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर आ गए। एक ही छोर पर दोनों बल्लेबाज आ गए थे। इस बीच क्षेत्ररक्षक ने गेंद को विकेटकीपर के पास थ्रो कर दिया और उसने बड़ी ही आसानी से विकेट उखाड़ दिया। कोहली रन आउट हो गए।
अपनी गलती और अजीबोगरीब ढंग से रन आउट होने के बाद कोहली रहाणे पर जमकर गुस्सा निकाला। रहाणे चुपचाप सुनते रहे। कोहली रहाणे को ऐसे डांट रहे थे कि मानो गलती रहाणे की है जबकि पूरी गलती खुद कोहली की दिखी। वह जिस अंदाज में आउट हुए उसे देखकर लग रहा था कि वह आगे खेलना ही नहीं चाहते। कोहली अफ्रीकी टीम के खिलाफ इस दौरे में दूसरी बार रन आउट हुए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]