आजम को शंकराचार्य की तरफ से गाय-बछड़े का तोहफा

रामपुर। उत्तर प्रदेश में गाय पर हो रही सियासत के बीच राज्य के कैबिनेट मंत्री आजम खान को ओडिशा के पुरी शहर के शंकराचार्य अक्ष जोधा नन्द ने गाय और एक बछड़ा तोहफे में भेज दिया ।
सार्वजिनक मंचों से गाय के बेचने और वध करने का पुरजोर विरोध करने के बाद आजम ने अब अपने तबेले में गाय को पालना भी शुरू कर दिया है। कामधेनु योजना के तहत संचालित आजम की डेयरी में रविवार रात मथुरा गौशाला से एक गाय और बछिया मंगाया गया है।
डेयरी के केयर टेकर विशाल कुमार ने बताया कि मंत्री के आने पर इस गाय का बकायदा नामकरण भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आज़म ने गोहत्या के विरोध में सारे राज्यों से मांग की थी की वे गो-बाजारों पर प्रतिबंध लगाएं और गाय के लिए एक कब्रस्तान बनाया जाये और वहीं गाय को दफ़न किया जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]