आज दिखेगी नई टीम इंडिया, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे दोपहर 12 बजे से


बांग्लादेश में मिली हार
पिछले महीने बंगलादेश दौरे में 1-2 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद आलोचनाओं से घिरी भारतीय टीम में बड़े बदलाव किए गए। सेलेक्टर्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और उमेश यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया। हाल ही में दो साल बाद बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन को चार साल के बाद वनडे टीम में जगह दी गई। टीम के सबसे सीनियर प्लेयर होने के तौर पर उन पर काफी जिम्मेदारी है। फिंगर फ्रेक्चर के कारण स्पिनर कर्ण शर्मा पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में स्पिन बॉलिंग की जिम्मेदारी पूरी तरह हरभजन और अक्षर पटेल पर रहेगी। फास्ट बॉलिंग में मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार मुख्य भूमिका में रहेंगे, जबकि मुरली विजय, रॉबिन उथप्पा, रहाणे और अंबाती रायुडू पर बैटिंग की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। मेजबान जिम्बाब्वे ने मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ अच्छे परफॉर्मेंस के लिए 30 वर्षीय एक्सपीरिएंस्ड मैल्कम वालर को टीम में शामिल किया है। हाल ही में पाकिस्तानी दौरे पर गई जिम्बाब्वे टीम को चार बदलावों के साथ भारत के खिलाफ उतारा जाएगा जिसमें मिडिल ऑर्डर में वालर को शामिल किया गया है। वालर पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर की भूमिका भी निभाते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान वालर जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा थे। “हमें पता है कि जिम्बाब्वे एक अच्छी और बैलेंस्ड टीम है। उन्होंने पिछले दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है। हम जिम्बाब्वे के खेल का सम्मान करते हैं और उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते हैं।”
पिछले महीने बंगलादेश दौरे में 1-2 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद आलोचनाओं से घिरी भारतीय टीम में बड़े बदलाव किए गए। सेलेक्टर्स ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और उमेश यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया। हाल ही में दो साल बाद बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए गए स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन को चार साल के बाद वनडे टीम में जगह दी गई। टीम के सबसे सीनियर प्लेयर होने के तौर पर उन पर काफी जिम्मेदारी है। फिंगर फ्रेक्चर के कारण स्पिनर कर्ण शर्मा पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में स्पिन बॉलिंग की जिम्मेदारी पूरी तरह हरभजन और अक्षर पटेल पर रहेगी। फास्ट बॉलिंग में मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार मुख्य भूमिका में रहेंगे, जबकि मुरली विजय, रॉबिन उथप्पा, रहाणे और अंबाती रायुडू पर बैटिंग की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। मेजबान जिम्बाब्वे ने मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ अच्छे परफॉर्मेंस के लिए 30 वर्षीय एक्सपीरिएंस्ड मैल्कम वालर को टीम में शामिल किया है। हाल ही में पाकिस्तानी दौरे पर गई जिम्बाब्वे टीम को चार बदलावों के साथ भारत के खिलाफ उतारा जाएगा जिसमें मिडिल ऑर्डर में वालर को शामिल किया गया है। वालर पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर की भूमिका भी निभाते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान वालर जिम्बाब्वे टीम का हिस्सा थे। “हमें पता है कि जिम्बाब्वे एक अच्छी और बैलेंस्ड टीम है। उन्होंने पिछले दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है। हम जिम्बाब्वे के खेल का सम्मान करते हैं और उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं कर सकते हैं।”
टीम
भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा।
भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा।
जिम्बाब्वे: एल्टन चिगुंबरा (कप्तान), सिकंदर रजा बट, रेजिस चकाब्वा, चामुनोरवा चिभाभा, ग्रीम क्रीमर, नेविले मद्जिवा, हेमिल्टन मसकाद्जा, रिचमंड मुतुम्बमी, तिनाशे पनयंगारा, वुसीमुजी सिबांदा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रास्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वालर, सीन विलियम्य।
हेड टु हेड
मैच | भारत जीता | जिम्बाब्वे जीता | टाई मैच |
57 | 45 | 10 | 2 |
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]