आरपीआई अध्यक्ष आठवले ने ललित मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा, पूछा- वो भागा कैसे

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, मुंबई। आरपीआई अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामदास आठवले ने सोमवार को कांग्रेस से पूछा -पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी यदि दोषी था तो वह भारत से भागने में कामयाब कैसे हो गया। पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा-कांग्रेस दो सप्ताह से संसद नहीं चलने दे रही है। वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रही है। लेकिन मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर मोदी विदेश भागने में सफल कैसे हो पाया। उस समय तो कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा है। लेकिन विपक्ष को स्वराज को भी बात रखने का मौका देना चाहिए। आठवले ने कहा कि विपक्ष के कारण संसद में कामकाज नहीं हो पा रहा है। जबकि करोड़ों रुपए रोजाना व्यर्थ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी मानती है कि दो दिन तक लगातार हंगामा करने वाले सांसदों को निलंबित कर देना चाहिए। जिससे सदन में ठीक तरीके से काम हो सके।
फिर मांगा मंत्री पद
आठवले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एक बार फिर केंद्र में मंत्री पद दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मैंने मोदी को 15 महीने पहले दिए गए आश्वासन की याद दिलाई है। अब उम्मीद है कि मंत्रिमंडल विस्तार में मुझे स्थान मिलेगा। प्रदेश की राजनीति में लौटने के सवाल पर आठवले ने कहा कि मुझे राज्य में वापस नहीं लौटना है। क्योंकि मैं राज्य से ही केंद्र में गया हूं। आठवले ने कहा कि दिल्ली में सरकारी बंगला देने की मांग को लेकर मैंने प्रधानमंत्री को खुद पत्र दिया है। मैंने 5 तुगलक लेन के बंगले की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी आचर्श्य व्यक्त किया कि मुझे बंगला नहीं मिला है। आठवले ने कहा कि जब केंद्र में नई सरकार बनी थी, उसी समय मेरे पास बंगला लेने का प्रस्ताव आया था। उस दौरान मैंने बंगला इसलिए नहीं लिया क्योंकि मोदी ने कहा था कि दो-तीन महीने में आपको मंत्री बनाता हूं। तब मैंने सोचा कि मंत्री बनने वाला हूं तो एक साथ बड़ा बंगला ले लूं। बार –बार बंगला कौन बदलेगा। लेकिन अब तक न तो मुझे मंत्री बनाया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]