इखलाक के परिवार को न्याय दिलाऊंगाः अखिलेश

लखनऊ। दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस खाने के शक पर ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर मार डाले गए इखलाक मुहम्मद का परिवार आज लखनऊ में सीएम अखिलेश यादव से मिला। अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसमें इखलाक की मौत के मुआवजे के तौर पर 30 लाख रुपये और तीन घायल भाइयों को 5-5 लाख रुपये दिए गए हैं।
पीड़ित परिवार शनिवार रात ही लखनऊ पहुंच गया था। पूर्व योजना के मुताबिक, सीएम को बिसाहड़ा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलना था। बाद में यह योजना बदल दी गई और पीड़ित परिवार को सरकारी इंतजाम और सुरक्षा के बीच लखनऊ ले जाया गया जहां उन्होंने आज सीएम से बात की। पीड़ित परिवार की ओर से मृतक इखलाक की मां, बेटी और बड़ा भाई सीएम से मिलने गए थे।
घटना की निंदा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘दोषियों को सजा मिलेगी। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाज में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है। कौन लोग हैं जो इस तरह की कोशिशें कर रहे हैं। कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं।’
मृतक इखलाक मुहम्मद के परिवार को मिलने के लिए लखनऊ बुलाए जाने पर सीएम ने कहा, ‘मैंने सोचा कि उन्हें अपने पास बुला लूं। बैठकर बात कर लेंगे। उन्होंने जो खोया है वह कभी लौटकर तो नहीं आ सकता। वह उनके दिमाग में हमेशा रहेगा, लेकिन मैंने सोचा कि बात करने से शायद उनका दुख थोड़ा कम हो सके।’
इस घटना को भारत की संस्कृति के खिलाफ बताते हुए उन्होंने कहा, ‘2 अक्टूबर अभी बीता है। महात्मा गांधी की जयंती अभी बीती है। भारत की संस्कृति मिल-जुल कर रहने वाली रही है। हमारी सभ्यता शांति की बात करती है, शांति व एकता में भरोसा करती है। ऐसे में इस तरह की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं। पता नहीं किसने गांव में जहर घोला। कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।’
पीड़ित परिवार की सुरक्षा और उन्हें सरकार की ओर से मदद दिए जाने की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा, ‘पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से पूरी सुरक्षा मिलेगी। परिवार को पूरी मदद दी जाएगी। मकान की जरूरत होगी तो वह भी दिया जाएगा। आर्थिक मदद भी दी जाएगी। नौकरी चाहेंगे तो नौकरी भी दी जाएगी। जहां भी यह परिवार रहना चाहेगा वहां रह सकता है। सरकार दानिश का इलाज कराएगी।’
मृतक इखलाक के बड़े भाई ने मीडिया के सामने कहा, ‘सभी मीडियाकर्मियों का धन्यवाद करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमें न्याय मिलेगा। हम न्याय के लिए मुख्यमंत्री से मिले हैं। हमें सभी से सहयोग मिला।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]