उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई ‘मांझी’

21 अगस्त को रिलीज हो रही नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘मांझी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म बिहार के दशरथ मांझी की जिंदगी पर बनी है, जिन्होंने 22 साल तक लगातार मेहनत करके पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था। फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार फिल्मों पर काफी मेहरबान हो रही है। इससे पहले हाल ही में आई फिल्म ‘दृश्यम’ को भी यूपी में टैक्स फ्री किया गया था। साथ ही, राज्य के सीएम अखिलेश यादव ने यूपी में पहली बार फिल्म बनाने पर एक करोड़ रुपए का अनुदान देने की घोषणा की है।
हालांकि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई। फिल्म की रिलीज डेट 21 अगस्त है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म लोगों के पास पहुंच चुकी है। ऐसे में इसकी कमाई पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]