उसैन बोल्ट की चौकड़ी ने जीता 4×100 मीटर रिले का गोल्ड मेडल

पेइचिंग। उसैन बोल्ट वाली जमैका की पुरुष टीम ने शनिवार को 4 गुणा 100 मीटर रिले में अपना वर्चस्व कायम रखा। जमैका की टीम 2009 बर्लिन चैम्पियनशिप से लगातार यह खिताब जीतती आ रही है। जमैका की टीम में नेस्टा कार्टर, आसफा पॉवेल, निकेल ऐशमेड और उसैन बोल्ट शामिल थे।
इस टीम ने 37.36 सेकंड में रेस जीतते हुए नया वर्ल्ड लीडिंग रेकॉर्ड कायम किया। चीन को इस स्पर्धा का सिलवर मिला। चीन ने 38.01 सेकंड समय के साथ रेस पूरी की। कनाडा ने 38.13 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इसी के साथ ही उसैन बोल्ट पेइचिंग में चल रही इस वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। 100 मीटर, 200 मीटर और अब 4 गुणा 100 मीटर रिले में वह गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]