ऑपरेशन टेबल पर गर्भवती का पेट खुला छोड़ लड़ने लगे डॉक्टर, नवजात की मौत

जोधपुर। भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का जो वीडियों राजस्थान के जोधपुर से आया है वो मानवता को हिला देने वाले है. ऑपरेशन थियेटर के अंदर जब प्रसूता दर्द से करहाती रही और वहां मौजूद दो चिकित्सक आपस में लड़ते रहे. चिकित्सकों की आपसी लड़ाई और वहां मौजूद नर्सिंग स्टॉफ का झगड़ते चिकित्सकों के बीच बचाव का परिणाम गंभीर साबित हुआ.
सभी का ध्यान प्रसूता से हट गया जिसके कारण नवजात की मौत हो गई. घटना जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल की है. जो राजस्थान के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में से एक है. झगड़ने वाले डॉक्टरों के नाम महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक नैनीवाल और एनेस्थीसिया इंचार्ज डॉ एमएल टाक बताए गए हैं.
दरअसल गायनिक डॉ अशोक नैनीवाल ओर एनेस्थेटिक डॉ एम एल टाक ऑपरेशन थिएटर में ही मामूली बात पर झगड़ने लगे. इस दौरान आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी हुआ. एक-दूसरे को गली के गुंडों की तरह बात की. डॉ अशोक ने कहा कि किसी गलतफहमी में हो तो सलटा दूंगा इसके बाद डॉ टाक बोल मर गए साले सलटाने वाले.
यह वीडियो सामने आने और वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया है. अस्पताल की अधीक्षक रंजना देसाई ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]