ओबामा वॉलदोफ एस्टोरिया होटेल जाने से ‘डर गए’ पर मोदी नहीं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान न्यू यॉर्क के मशहूर वॉलदोफ एस्टोरिया होटेल में ठहरेंगे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस होटेल में ठहरने से इनकार कर दिया था।
साल 2014 में एक चीनी बीमा कंपनी द्वारा इस होटेल को खरीदे जाने के बाद से यह साफ हो गया है कि राष्ट्रपति ओबामा किसी तरह की जासूसी के खतरे को दावत नहीं देना चाहते। हालांकि दशकों से इस होटल में अमेरिकी राष्ट्रपतियों के ठरहने की परंपरा रही है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ऐसी कोई आशंका नहीं है।

लेकिन मोदी और पुतिन को इस बात की चिंता नहीं है। हालांकि न्यू यॉर्क में ठहरने के लिए भारतीय प्रधानमंत्रियों के ठहरने के लिए न्यू यॉर्क पैलेस होटेल को सालों तक पसंदीदा जगह माना जाता रहा है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने जा रहा है।
मोदी इस बार अमेरिकी यात्रा के दौरान 23 से 28 सितंबर तक न्यू यॉर्क के वॉलदोफ एस्टोरिया होटेल में ठहरेंगे। इस साल को वॉलदोफ एस्टोरिया होटेल को PM मोदी और पुतिन के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भी मेजबानी करेगा। राष्ट्रपति ओबामा इस बार न्यू यॉर्क पैलेस होटेल में ठहरेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]