कलाम के निधन से आहत रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

कलाम के निधन पर पुलिसकर्मी ने अपनी जान देकर दी श्रद्धांजलि, सोसईट नोट से खुला राज 

kalam photo 1तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, पुणे, लातूर। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से पूरे देश में शोक की लहर हैं। महाराष्ट्र के लातूर में कलाम के निधन से शोक में डूबे एक रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक ने सोमवार को घर के पास आम के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की असली वजहों का खुलासा मंगलवार को मिले एक सुसाइड नोट से हुआ है।लातूर की लेबर कालोनी इलाके में रहनेवाले रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक जयराम कांबले ने 2003 में अवकाश प्राप्त कर लिया था। उनकी एक पत्नी और दो बेटे हैं। जयराम कांबले ने सोमवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के बाद परिजनों ने उनके कमरे की तलाशी ली तो उनके हाथ पहले से लिखा हुआ एक सुसाइड नोट लगा। कांबले ने अपनी चि_ी में लिखा है, डॉ. कलाम के निधन से मैं बहुत निराश हूं। मैं अपनी जान देकर कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। चिट्ठी में आगे लिखा गया है, मेरे मरने के बाद किसी को शोक व्यक्त करने की जरूरत नहीं है। मैं डॉ.कलाम से मिलने जा रहा हूं। मेरे पश्चात परिवार वालों पर वेवजह संदेह न जताया जाए। उन्हें बेवजह परेशान नहीं किया जाए। साथ ही मेरे अंगों का दान किया जाए। जयराम कांबले आज से 10 साल पहले पुलिस डिपार्टमेंट से रिटायर हुए थे। सेवानिवृत होने के बाद से ही कांबले गांव में आकर रहने लगे। गांववालों का कहना है कि वह हमेशा गांधी टोपी और धोती पहनते थे और खाली समय में गांव के बच्चों को पढ़ाया करते थे। बच्चों का कहना है कि कांबले अक्सर पढ़ाई के दौरान उन्हें कलम साहब की कहानी सुनाया करते थे। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आसपास के लोग भी उनके गांव पहुंचे थे।सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने भी इस कहानी को सही मानते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने इस बारे में शहर के गांधी चौक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस निरीक्षक गजानन भातलंवड़े के मुताबिक कांबले बेहद शांतिप्रिय व्यक्ति थे, इसलिए उनकी आत्महत्या पर किसी तरह का कोई संदेह नहीं जताया जा सकता।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button