कलाम के निधन से सदमे में बड़े भाई, कहा- ‘कभी सो नहीं पाऊंगा मैं’

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/रामेश्वरम। पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के निधन से देश के साथ उनका अपना पूरा परिवार भी गम में डूबा है। कलाम के 99 वर्षीय बड़े भाई मुथू मोहम्मद मीरन मरक्काईर तो सदमे में हैं। कलाम के जाने से दुखी मरक्काईर के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि वह कभी सो भी पाएंगे या नहीं, क्योंकि कलाम उनके ख्यालों में आते रहेंगे।
रामेश्वरम के अपने पुश्तैनी घर में मोहम्मद मीरन मरक्काईर ने मंगलवार को कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है। मुझे नहीं पता कि मैं अब सो भी पाऊंगा या नहीं। क्योंकि कलाम का ख्याल हमेशा मेरे दिमाग में आता रहेगा।’
उन्होंने कहा कि कलाम को सरकार ने पूरा सम्मान दिया है, इसलिए हम और कुछ नहीं मांग सकते। कलाम के उच्च आदर्शों की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, ‘वह ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा।’
कलाम अपने बड़े भाई को बेहद प्यार करते थे। कलाम की ख्वाहिश अपने भाई का 100वां जन्मदिन मनाने की भी थी, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी। कलाम ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अपने बड़े भाई के लिए मैंने 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की। इसके लिए मैंने सोलर पैनल लगवाया है। कलाम के निधन पर देश में सात दिन के शोक की घोषणा की गई है, वहीं तमिलनाडु सरकार ने कलाम के सम्मान ने 30 जुलाई को अवकाश भी घोषित किया है। कलाम का अंतिम संस्कार उनकी जन्मस्थली रामेश्वरम में 30 जुलाई को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि गुरुवार को दिन में 11 बजे कलाम का अंतिम संस्कार होगा। कलाम के परिवार की इच्छा के अनुरूप रामेश्वरम में उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया गया। समझा जा रहा है कि उनके बड़े भाई ने उनका अंतिम संस्कार रामेश्वरम में करने पर जोर दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : ta[email protected]