कलीग से गंदी बातें करने, होटल चलने के लिए कहने के आरोप में जज सस्पेंड


महिला जज ने कहा है कि मनाली में आरोपी जज ने उन्हें स्पैन रिजॉर्ट नाम के होटल में जाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। आरोपी जज ने महिला जज से कई आपत्तिजनक बातें भी कहीं। महिला जज ने अपनी शिकायत में इस तमाम बातों का उल्लेख किया है। सूत्रों के अनुसार घटना 8 जून की है। यह घटना पिछले महीने जजों की कांफ्रेंस के दौरान हुई। यह कांफ्रेंस ड्रग एडिक्शन से होने वाली परेशानियों को लेकर थी। इसके लिए स्टेट ज्यूडिशियल सर्विस के अफसरों को 3-4 दिन पहले ही मनाली आने के लिए कहा गया था। 11 से 13 जून तक हुई इस कांफ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट से आए जजों के अलावा हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस और अन्य जजों ने भी भाग लिया था। सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला जज ने हिमाचल के चीफ जस्टिस से शिकायत में पूरी घटना की जानकारी दी। चीफ जस्टिस ने इसकी प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी जज को सस्पेंड करने के आदेश दिए। सूत्रों के अनुसार आरोपी जज ने भी एक शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत की भी जांच कराई गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]