कश्मीर में दिखे IS, लश्कर और पाक के झंडे, पुलिसवालों पर पथराव

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर आतंकी संगठन आईएसआईएस और लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान के झंडे लहराए गए। बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने ये झंडे लहराते हुए भारत विरोधी नारेबाजी की। इसके अलावा, सुरक्षाकर्मियों पर पथराव भी किया। उधर, जम्मू में एक अलगाववादी संगठन की प्रमुख आशिया अंद्राबी के नेतृत्व में याकूब की फांसी के खिलाफ निकाले गए मार्च में भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। ऐसा पांचवीं बार था जब जुमे की नमाज के बाद आतंकियों और पाकिस्तान के झंडे लहराए गए।बताया जा रहा है कि जब वहां तैनात सुरक्षा बलों ने कश्मीरी युवकों को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, तो उन पर पथराव भी किया गया। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। झंडे लहराते हुए ये नौजवान मस्जिद के पास बने घरों की छत पर चढ़ गए। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों ने शुक्रवार को याकूब की फांसी के विरोध में बंद बुलाया था। इससे पहले, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने याकूब की फांसी को राजनीतिक साजिश करार दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]