कुत्ते पालने वाले हमें न सिखाएं, मेरे पास 500 गायें: लालू

पटना। गोहत्या और गोमांस पर पिछले दिनों विवादित बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर सफाई देते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला है।
एक ट्वीट में लालू ने लिखा, ‘कुत्ते पालने वाले हम गौ-पालकों को न सिखाएं। बीजेपी वालों के घर में गाय नहीं कुत्ते बंधे रहते हैं और घर के बाहर लिखा होता है कुत्तों से सावधान।’
एक और ट्वीट में लालू ने लिखा, ‘हमारी पवित्र गौ-माता के बारे में बात करने से पहले इन पाखंडियों से पूछो गौ-सेवा करने हेतु इनमें से कितनों के पास अपनी “गौशाला” है?’ लालू यहीं नहीं रुके। लालू ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा, ‘मेरी गौशाला में हरदम 100-500 गायें रहती हैं। हमारे कुलदेवता से लेकर अब तक हम लोगों का गाय माता पालने का गौरवशाली इतिहास रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लालू ने कहा था कि जो हिंदू और भारतीय विदेश में रहते हैं, वे भी बीफ खाते हैं। इसके साथ ही लालू ने यह भी कहा था कि मांस सभ्य लोगों का भोजन नहीं है। इस बयान पर बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया था। इसके बाद, लालू को अहसास हुआ कि बीफ पर बयान देकर उन्होंने ठीक नहीं किया और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बीफ वाली बात मेरे मुंह से शैतान ने बुलवाई थी।
लालू यादव से जब गोमांस खाने वाले उनके बयान पर मीडिया ने सवाल पूछे तो उनकी जुबान फिसल गई। लालू भड़क उठे और उनके मुंह से गाली भी निकल गई। लालू ने कहा, ‘यह कोई ******* ही है, जो बोला है मेरे नाम से। यह कोई शैतान है जो मेरे मुंह में डालकर यह बात चला रहा है। हमने कहां बोली कोई बात गाय को लेकर, लाओ सबूत दिखाओ।’
लालू ने कहा, ‘दादरी मामले में हमसे पूछा गया, तो हमने कहा था कि मांस नहीं खाना चाहिए। बीमीरी होती है और यदा-कदा जो कोई हिंदू भई विदेश जाता है तो वह भी खाता है बीफ। बीफ की बात कही थी।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]