केजरीवाल-नीतीश के प्रोग्राम में उतरवाए काले दुपट्टे, महिलाओं ने किया विरोध

नई दिल्ली। दिल्ली में हो रहे बिहार सम्मान समारोह में शामिल होने आईं महिलाओं से काले रंग के दुपट्टे उतरवा लिए गए। महिलाओं ने इसका विरोध भी किया। दिल्ली सरकार की तरफ से बुधवार को आयोजित किए जा रहे इस फंक्शन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक मंच पर मौजूद हैं।
काले रंग के दुपट्टे हटवाने को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कार्यक्रम में किसी तरह का हंगामा ना हो। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में आयोजित हुए प्रवासी बिहारी कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ था और नीतीश कुमार को काले झंडे दिखाए गए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]