केजरीवाल ने बिहार में नीतीश को समर्थन की अटकलों को किया खारिज

नई दिल्ली। बिहार चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल ने उनके और नीतीश के करीब आने के सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बुधवार को एक कॉनक्लेव में बोलते हुए केजरीवाल ने साफ किया कि वे आगामी बिहार चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं कर रहे।
उन्होंने कहा, ‘मैं बिहार में किसी को भी समर्थन नहीं दे रहा हूं और न ही मैं किसी चुनाव प्रचार में कभी बिहार गया। मैं चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले सीएम नीतीश द्वारा गवर्नेंस पर आयोजित एक वर्कशॉप में हिस्सा लेने गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के वक्त जेडी (यू) ने केजरीवाल को समर्थन दिया था। साथ ही केजरीवाल के वाराणसी से लोकसभा चुनाव के दौरान मैदान में उतरने के वक्त भी जेडी (यू) ने भरपूर समर्थन दिया था, लेकिन केजरीवाल ने साफ किया कि उनकी और नीतीश की मुलाकातों से ज्यादा कयास न लगाए जाएं।
केजरीवाल का यह बयान तब आया है जब लालू लगातार इस चुनाव को अगड़ों और पिछड़ों की लड़ाई बता रहे हैं। बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी का एक धड़ा लालू के साथ चारा घोटाले का दाग जुड़ा होने की वजह से बिहार में महागठबंधन को समर्थन के पक्ष में नहीं था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]