केजरीवाल सरकार ने एसीबी चीफ मीणा को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली में ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और जॉइंट कमिश्नर मुकेश कुमार मीणा को केजरीवाल सरकार ने नोटिस भेजा है। इस नोटिस में एमके मीणा पर कई आरोप लगाए गए हैं, जिनमें से एक अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को परेशान करना भी है। मीणा को जवाब देने के लिए 10 दिनों का वक्त दिया गया है।
इससे पहले जून में केजरीवाल सरकार ने एसीबी चीफ के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें मीणा की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए इसे गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया गया था। याचिका में सरकार ने दलील दी थी कि जिस व्यक्ति पर पहले से जांच चल रही हो, उसे चीफ कैसे बनाया जा सकता है।
गौरतलब है कि जून के पहले सप्ताह में ही दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार की पसंद एसएस यादव की एसीबी चीफ के पद से छुट्टी कर एमके मीणा को नया एसीबी चीफ बनाया था। उस समय दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस नियुक्ति को साजिश बताया था।
जब से मीणा की एसीबी चीफ पद पर नियुक्ति हुई है, उनकी दिल्ली सरकार के साथ लगातार खींचतान चल रही है। 20 लाख के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार ने मीणा के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]