कैंसर की बीमारी के चलते संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का निधन

मुंबई। लंबे वक्त से कैंसर रोग से जूझ रहे संगीतकार आदेश श्रीवास्तव शनिवार को जिंदगी की जंग हार गए। आदेश का पिछले 45 दिनों से अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
आदेश की हालत को देखते हुए हाल ही में डॉक्टरों ने उनके इलाज से हाथ खड़े कर, कीमोथेरपी भी बंद कर दी थी। कोकिलाबेन अस्पताल के डॉ. राम नारायण ने बताया कि 50 वर्षीय आदेश श्रीवास्तव का देर रात करीब साढ़े 12 बजे निधन हो गया। आदेश श्रीवास्तव इंडस्ट्री के बेहतरीन संगीतकार थे। आदेश पहले भी कैंसर का शिकार हुए थे, पर उन्होंने कैंसर पर जीत हासिल कर ली थी, लेकिन इस बार वो लंबी लड़ाई के बाद हार गए।
आदेश ने ‘चलते चलते’, ‘बाबुल’, ‘बागवान’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘राजनीति’ और ‘देव’ समेत लगभग 100 फिल्मों में संगीत दिया था। उनकी पत्नी विजेता पंडित भी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। आदेश के साले जतिन-ललित भी संगीतकार हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]