कोटला में सहवाग को सम्मानित करने पर विचार कर रही है BCCI

नई दिल्ली। वानखेडे में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में तेज गेंदबाज जहीर खानको सम्मानित किए जाने की तर्ज पर बीसीसीआई अनुभवी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली में तीन दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरु हो रहे चौथे टेस्ट में औपचारिक विदाई देने पर विचार कर रही है। सहवाग ने 20 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इससे एक दिन पहले दुबई में मास्टर्स क्रिकेट लीग के लांच के दौरान उन्होंने अपने इस इरादे का संकेत दिया था। इस 37 साल के आक्रामक बल्लेबाज ने मौजूदा सत्र में दिल्ली का साथ छोड़कर हरियाणा की रणजी टीम की कप्तानी करने का फैसला किया था।
डीडीसीए अध्यक्ष स्नेह प्रकाश बंसल ने कहा, ‘फिलहाल हमें बीसीसीआई से कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन बेशक अगर उन्होंने इच्छा जताई है तो यह सच ही होगा। हम भी चर्चा करेंगे कि डीडीसीए में हमारी ओर से क्या किए जाने की जरूरत है।’ इस बात की चर्चा भी है कि कोटला में एक गेट का नाम नजफगढ़ में जन्में सहवाग के नाम पर रखा जा सकता है और बंसल ने कहा कि इस मामले पर विचार किया जा रहा है।
बंसल ने कहा, ‘हां, हम इस पर चर्चा कर रहे हैं लेकिन अब तक कुछ ठोस नहीं हुआ है।’ पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सहवाग ने भारत की ओर से 104 टेस्ट और 251 वनडे खेल और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 47.35 के औसत से 8586 जबकि वनडे क्रिकेट में 8273 रन बनाए। टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 82.23 और वनडे में 104.33 रहा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]