कोटा नहीं मिला तो कर लेंगे धर्मपरिवर्तन: पटेल संगठन

अहमदाबाद। सूरत के करीब 500 पटेल परिवारों ने सरकार को ओबीसी दर्जा दिए जाने या फिर हिंदू धर्म छोड़ने की चेतावनी दी है। समुदाय से लोगों का कहना है कि यदि उन्हें नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण नहीं दिया गया तो वह हिंदू धर्म का त्याग कर देंगे। यह सभी लोग सूरत के नजदीक बसे गांव पसोदरा के हैं।
एक स्थानीय पटेल युवक विजय पटेल ने कहा कि हमारे परिवार इस तरह का कदम उठाने के लिए मजदूर हैं। विजय ने कहा, ‘आप हालिया स्थिति को देखिए, जहां राज्य सरकार को पटेलों को भयभीत करने का काम कर रही है। ऐसे में हमारे पास धर्मपरिवर्तन करने का अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। इस सरकार को और हमारे धार्मिक नेताओं को आत्मविश्लेषण करना चाहिए।’
फिलहाल बलवा करने के आरोप में जेल में बंद पटेल नेता हार्दिक पटेल की योजना हरियाणा के रोहतक में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की एक नवंबर को होने वाली रैली में शामिल होने की तैयारियों में जुटे हैं। इंडियन नैशनल लोक दल के सीनियर नेता अभय चौटाला ने बताया, ‘गिरफ्तारी से पहले हार्दिक ने रोहतक की रैली में आने की पुष्टि की थी। यदि उनको जमानत मिलती है तो हमें पूरी उम्मीद है कि वह हमारी रैली में मौजूद रहेंगे।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]