गिलानी ने ईद मिलन समारोह के लिए पाकिस्तान का निमंत्रण ठुकराया

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने मंगलवार को कहा कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग के ईद मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। पाकिस्तानी उच्चायोग 21 जुलाई को ईद मिलन समारोह का आयोजन करने वाला है। उफा के संयुक्त बयान में कश्मीर को शामिल नहीं किए जाने पर हुर्रियत नेता ने पाकिस्तान से नाराजगी जाहिर की है। गिलानी ने एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि वह ईद मिलन समारोह में शामिल न होकर पाकिस्तान से विरोध दर्ज कराएंगे क्योंकि गत 10 जुलाई को उफा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अपनी वार्ता में कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाया।
गिलानी ने बताया कि चूंकि दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपनी बैठक में जम्मू एवं कश्मीर के 10 लाख से ज्यादा लोगों के भविष्य को नजरंदाज किया, ऎसे में हम पाकिस्तान के किसी समारोह का हिस्सा बनने से इंकार करते हैं। कश्मीर मुद्दा हमारे लिए जीवन एवं मरण का प्रश्न है। हमें कोई भी हल्के में नहीं ले सकता। अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए मैं नई दिल्ली में ईद मिलन समारोह में शरीक नहीं होऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के उनके समकक्ष नवाज शरीफ के बीच उफा में गत शुक्रवार को इस बारे में महत्वपूर्ण चर्चा हुई। बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में कश्मीर मुद्दे का जिक्र नहीं होने के कारण पाकिस्तान में शरीफ को आलोचनाओं का सामना करना पडा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]