गीता के बदले ‘रमजान’ को पाक भेज रिटर्न गिफ्ट देगा भारत

भोपाल। पाकिस्तान की ओर से गीता को स्वदेश भेजे जाने के बाद भारत भी उसे ‘रिटर्न गिफ्ट’ देने की तैयारी कर रहा है। 15 साल बाद गीता की स्वदेश वापसी के बाद भारत भी कराची के रमजान को वापस पाक भेजेगा। पाकिस्तान की इस मानवीय पहल के बाद पीएमओ ने रमजान के केस को दोबारा खोला है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले को पहले विदेश मंत्रालय ने बंद कर दिया था।
हाल ही में पाकिस्तान उच्चायोग की ओर से कॉल आई थी, जिसमें उसके बारे में जानकारी मांगी गई थी। सितंबर, 2015 में एक सीए स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर कराची में रह रहे रमजान के परिवार का पता लगाया था। इसके बाद पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने मामले में दखल दिया और रमजान के दादा-दादी का पासपोर्ट भारतीय दूतावास और चाइल्डलाइन के पास भेजा। रमजान की मां रजिया को जैसे ही पता चला कि उसका बेटा भारत में है, उन्होंने अंसार बर्नी से उसे वापस लाने की गुहार लगाई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]