गुमनाम चिट्ठी ने खोला राज, जेल के अधिकारी कर्मचारियों की पत्नी के साथ करते हैं छेड़छाड़

नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत जिला जेल से एक ऐसा मामला सामने आया है जो चौंका देने वाला है। खबर है कि जेल के अंदर रहने वाली कर्मचारियों की पत्नियों को जेल के अधिकारी अश्लील हरकतें करते हैं। जिससे परेशान होकर कर्मचारियों की पत्नियों ने महिला आयोग के नाम गुमनाम चिठ्ठी भेजकर कई आरोप लगाएं हैं।
गुमनाम चिठ्ठी को लिया संज्ञान में
चिठ्ठी संज्ञान में लेते हुए आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने जिला जेल का निरीक्षण किया। साथ ही जेल के आला अधिकारियों के परिवारों से भी मुलाकात की। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने जांच शुरु कर दी है।
महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने बताया कि कई दिन पहले उन्हें एक गुमनाम चिठ्ठी मिली थी। जिसमें महिलाओं पर अश्लीस हरकत करने का आरोप जेल के आला अधिकारियों पर लगाया गया है।
न्याय नहीं मिला तो कर लेगें आत्महत्या
उन्होंने कहा कि, चिठ्ठी में लिखा है कि यदि इस मामले में जल्द ही कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो वे आत्महत्या कर लेंगी। महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि जेल में सफाई व्यवस्था की भी कमर टूटी है। वहां रहने वाले कर्मचारियों के क्वार्टर भी खराब हालत में हैं। आयोग का कहना है कि टीम हर पहलू को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]