गेस्‍ट टीचर बिल पर चर्चा के दौरान बरसे केजरीवाल, बोले-मैं चुना हुआ सीएम हूं आतंकवादी नहीं

नई दिल्‍ली। दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार को एलजी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर खूब बरसे. केजरीवाल ने विधानसभा में गेस्ट टीचर्स को नियमित करने के लिए लाए गए बिल पर चर्चा के दौरान कहा दिल्ली के मालिक हम हैं, न कि नौकरशाह. उनके इस बयान का आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया.

अपने भाषण के दौरान गुस्से से तमतमाए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लॉ सेक्रेटरी को नहीं चुना है, बल्कि उन्हें सीएम चुना है. इसलिए सरकार क्या और कैसे करेगी, इसका फैसला उनको करने का अधिकार है. केजरीवाल ने कहा, ‘वे कहते हैं सीएम या डिप्टी सीएम को फ़ाइल नही दिखाएंगे. ऐसा क्या छुपा रखा है फाइलों में? हम क्या आतंकवादी नज़र आते हैं एलजी को. मैं एक चुना गया सीएम हूं, आतंकवादी नहीं.’

अफसरों के पीछे छुपकर न करें राजनीति

केजरीवाल ने कहा, ‘बिल के अंदर कमियां हैं तो हम रात भर बैठने को तैयार हैं. अधिकारी हमारे हिसाब से काम नही कर रहे. इन्हें एलजी से फोन आता है. आप अधिकारियों के पीछे छिपकर राजनीति करते हैं, सामने आकर राजनीति करो.

केजरीवाल एलजी अनिल बैजल के उस फैसले से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार को गेस्ट टीचर्स का बिल विधानसभा में पेश करने से पहले उसमें सुधार करने की बात कही थी. आइए आपको बताते हैं विधानसभा में अपने भाषण के दौरान केजरीवाल ने और क्या-क्या कहा:

– गेस्ट टीचर्स का मुद्दा काफी अहम है, शिक्षकों को सम्मान और सुरक्षा देनी चाहिए न कि इसमें रोड़े अटकाने चाहिए

– इस मुद्दे को राजनीति को परे रखना चाहिए

– आम आदमी पार्टी और भाजपा मिल जाएं तो एक हफ्ते में ये पक्के हो जाएंगे

– एक आपसी सहमति बनें. विजेंद्र गुप्ता जी आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन है ये बताइए गेस्ट टीचर्स का काम करना है कि नहीं करना

– एलजी साहब का सर्विस वाला ऑर्गुमेंट गलत है. ये साफ कर दें कि या तो सर्विस का मामला है या नहीं, क्योंकि हमें लगता है कि ये शिक्षा का मामला है

– हम मानते हैं कि बिल पास हो सकता है, क्योंकि सरकार की मंशा टीचर्स को नियमति करने की है

– एलजी ने बाकायदा पत्र भेजा है कि यह हमारा मामला है. तो आप पक्का कर दो.. हम तो आज शाम को बिल को पास करके राजनिवास भेज रहे हैं

– हम भी परेशान हो गए हैं.. अगर सदन की ताकत है तो पास करो, विधानसभा किसलिए है, कानून बनाने के लिए है और हम वही कर रहे हैं

– देश ब्यूरोक्रेसी से नहीं, डेमोक्रेसी से चलता है

– अधिकारियों से नहीं हम लोगों से देश चलता है

– नहीं मानना है तो आप इस बिल को मत मानो, लेकिन एलजी से पास कराओ

– भाजपा के नंगेपन को दिखाना चाहता हूं. इस बिल में गड़बड़ है तो ठीक करते हैं

– ये अधिकारियों की बात कर रहे हैं, उन्हें इन्होंने डरा रखा है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button