चीन की मंदी का कहर जारी, जापानी बाजार को भी चढ़ा ‘बुखार’

टोक्यो। चीन की आर्थिक मंदी का कहर मंगलवार को भी दुनिया के बाजारों में कहर बरपा रहा है। दिन की शुरुआत के साथ ही जापान के शेयर बाजार निक्की में 3.8 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह पिछले छह महीने में जापानी मार्केट में सबसे बड़ी गिरावट का दौर है। चीन की मंदी के डर से निवेशक अमेरिका, यूरोपियन और एशियाई बाजारों में बिकवाली करने में जुटे हैं।
निक्की के सूचकांक में 3.8 पर्सेंट की गिरावट देखी गई, जबकि जापान के बाहर एशिया पेसेफिक के शेयरों में भी बीते तीन सालों में सबसे बड़ी गिरावट आई है। ड्रैगन के संकट के बारे में बताते हुए जापान के वित्त मंत्री तारो असे ना कहा, ‘हमें उम्मीद है कि चीन अपने बाजार को स्थिर करने के प्रयास करेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल जापान की ओर से किसी आर्थिक पैकेज का ऐलान किए जाने की संभावना नहीं है।
हालांकि, दुनिया के बाजारों में शेयरों के दाम लुढ़कने की वजह से अमेरिका की उम्मीदों पर पानी फिरा है। अमेरिका सितंबर में ब्याज दर में इजाफा करने की योजना बना रहा था। चीन के बाजार में गिरावट ने तेल की कीमतों में भी खासी कमी लाने का काम किया। सोमवार की गिरावट के बाद तेल के दामों में भी छह फीसदी की कमी देखने को मिली। यह साढ़े छह साल में सबसे अधिक है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]