जकरबर्ग के बेटे का नामकरण करने से इंकार किया जिनपिंग ने

शंघाई। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी अमरीका यात्रा में एक बार फिर निराश करते हुए उनके बेटे के नामकरण से इंकार कर दिया।
जकरबर्ग ने व्हाइट हाउस में जिनपिंग से मुलाकात के दौरान अपने अजन्मे बच्चे का नाम रखने की प्रार्थना की थी।
चीन में फेसबुक पर प्रतिबंध है और चीनी राष्ट्रपति के ताजा व्यवहार से लगता नहीं कि जकरबर्ग के लिए वे अपने देश के दरवाजे खोलेंगे। चीनी मीडिया के अनुसार पिछले हफ्ते जकरबर्ग ने व्हाइट हाउस में शी जिनपिंग से मुलाकात की थी और उनसे रिक्वेस्ट की थी कि उनके अजन्मे बच्चे का कोई चीनी नाम रखिए। इस दौरान जकरबर्ग ने जिनपिंग से मंडारिन (चीनी भाषा) में बात की।
इस पर जिनपिंग ने ठंडा रेस्पॉन्स देते हुए कहाकि, यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। ऎसा कहकर उन्होंने जकरबर्ग की रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया। जकरबर्ग अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनके परिवार और अन्य अमरीकी दिग्गजों के साथ बैठे थे। वहीं जिनपिंग अपनी पत्नी पेंग लियुआन के साथ बैठे थे। अन्य मेहमानों में एपल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नाडेला, ऑरेकल के पूर्व सीईओ लैरी इलिसन और ड्रीमवर्क्स एनिमेशन के सीईओ जेफ्री केट्जनबर्ग शामिल थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]