जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई में पकड़ी गई 125 करोड़ की दाल

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर तालुका में अलग-अलग गोदामों में हुई छापेमारी में खाद्य विभाग ने 125 करोड़ रुपये मूल्य की दाल जब्त की है। इसे महाराष्ट्र में अब तक हुई सबसे बड़ी बरामदगी के रूप में देखा जा रहा है।
पुलिस और खाद्य विभाग की इस संयुक्त रेड में सबसे बड़ी खेप बाफना की कमोडिटी मिल और ताज एग्रो इंडस्ट्री के गोदाम से बरामद हुई है। पकड़ी गई दाल में तुअर और मसूर की दाल शामिल है। इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है।
ठाणे के कमिश्नर ऑफिस के पीआरओ गजान कब्दुले के मुताबिक, इन सभी गोदामों को सील कर दिया गया है और इनके ओनर्स की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। सबसे ज्यादा दाल 7.75 करोड़ चामुंडा गोदाम, 45.20 करोड़ लक्ष्मी गोदाम और 40.94 करोड़ त्रिमूर्ति गोदाम से बरामद हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]