जानें, निजी जीवन में महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव करते हैं ट्रंप

16Trumpन्यू यॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर दावेदारी को लेकर अपना भाग्य आजमा रहे डॉनल्ड ट्रंप आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। मुस्लिमों से लेकर आतंकवाद और अर्थव्यवस्था पर उन्होंने कई बार अपने विचार सामने रखे हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स ने पिछले 4 दशक में ट्रंप के साथ काम करने वाली, उन्हें डेट करने वाली और उनके साथ संपर्क रखने वाली कुछ महिलाओं से बातचीत की। अखबार ने 50 से भी अधिक महिलाओं से बात कर जानने की कोशश की कि ट्रंप निजी जीवन में महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव करते हैं। हम आपको इस इंटरव्यू में कुछ महिलाओं द्वारा साझा किए गए उनके अनुभव बता रहे हैं:

रोवाने ब्रिवर लेन, ट्रंप की पूर्व सहयोगी

डॉनल्ड ट्रंप एक पूल पार्टी कर रहे थे। वहां लगभग 50 मॉडल्स और 30 पुरुष मौजूद थे। पूल में कई लड़कियां भी थीं। पता नहीं क्यों ट्रंप मुझमें काफी दिलचस्पी दिखा रहे थे। वह औरों को छोड़कर बस मुझसे ही बातें कर रहे थे। अचानक उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे घर दिखाने लगे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मेरे पास स्विम सूट है, मैंने इनकार किया।
मैं तैरना नहीं चाहती थी। फिर वह मुझे एक कमरे में लेकर गए और दराज खोला। फिर उन्होंने एक स्विमसूट निकालकर मुझसे उसको पहनने कहा। मैंने बाथरूम में जाकर एक बिकनी पहन ली। फिर बाद में उन्होंने मुझे पूल से बाहर बुलाया और मुझे लेकर अपने मेहमानों के बीच गए और कहा, ‘यह कितनी मोहक है, है ना?’

ट्रंप की सफाई: ट्रंप ने ब्रिवर के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘इतने साल में कई बातें गढ़ ली गईं। मैंने हमेशा महिलाओं के साथ बेहद सम्मानपूर्ण व्यवहार किया है। महिलाएं आपको खुद यह बताएंगी।’

जॉर्ज वाइट, 1964 में ट्रंप के सहपाठी

जॉर्ज ने न्यू यॉर्क टाइम्स को बताया, ‘हम लड़कों के हॉस्टल में रहते थे। कुछ खास मौकों को छोड़कर वहां लड़कियों के आने पर प्रतिबंध था। ट्रंप जब किसी लड़की को हॉस्टल में बुलाते, तो वह काफी ध्यान रखते थे कि वह लड़की सुंदर है या नहीं। ट्रंप के लिए लड़कियां दिखावे की चीज थीं।’ जॉर्ज ने बताया कि ट्रंप के सहपाठी उन्हें ‘लेडीज मैन’ कहते थे। उनकी छवि एक युवा प्लेबॉय की तरह थी।

जॉर्ज ने कहा, ‘ट्रंप अलग-अलग लड़कियों को लाते थे। वह सुंदर, नाजुक और अच्छे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को लेकर आते थे। आप उन लड़कियों को देखकर कह सकते थे कि वे काफी अमीर परिवारों की हैं।’

ट्रंप की सफाई: यह पूछे जाने पर कि उन्हें लेडीज मैन का खिताब कैसे मिला, ट्रंप ने कहा, ‘यह बात मुझे आपको नहीं बतानी चाहिए। मैंने बताया, तो मुसीबत में पड़ जाऊंगा। मैं महिलाओं के लिए अच्छा महसूस करता था और उन्हें बहुत पसंद करता था।’

इवाना ट्रंप, डॉनल्ड ट्रंप की पूर्व पत्नी

महिलाओं के साथ पेश आने के तरीके में डॉनल्ड के रोल मॉडल उनके पिता फ्रेड सी. ट्रंप थे। उस समय डॉनल्ड मेरे बॉयफ्रेंड थे। उन्होंने मुझे अपने परिवार के साथ रात के खाने पर एक रेस्तरां में बुलाया। जब ऑर्डर लेने के लिए वेटर आया, तो मैंने अपनी पसंद बता दी। इसपर डॉनल्ड के पिता फ्रेड ने मुझसे कहा कि मैं स्टीक ऑर्डर करूंगा, डॉनल्ड और बाकी सब भी यही खाएंगे। इसपर मैंने वेटर को मछली लाने के लिए कहा। फ्रेड ने मुझे रोकते हुए कहा, ‘नहीं, वह मछली नहीं खाएगी। वह भी स्टीक खाएगी।’ इसपर मैंने कहा कि नहीं, मैं मछली ही खाऊंगी।

बाद में डॉनल्ड ने घर आकर मुझसे कहा, ‘इवाना, तुम्हें स्टीक के बदले मछली ही क्यों खानी थी?’ मैंने जवाब दिया, ‘क्योंकि मैं किसी को मेरे लिए वह नहीं कहने दूंगी जो कि मैं नहीं चाहती। जो मैं नहीं खाना चाहती, वह खाने के लिए कोई मुझसे नहीं कह सकता।’

ट्रंप की सफाई: मेरे पिता ने वह प्यार से कहा था। उन्होंने सोचा कि इवाना के लिए मछली से ज्यादा अच्छा स्टीक होगा।

बारबरा ए, ट्रंप की पूर्व ऐग्जिक्युटिव

डॉनल्ड ने 1980 के दौर में मुझे अपने निर्माण कार्य के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया। इससे उनके पिता फ्रेड ट्रंप बहुत चिढ़ गए थे। डॉनल्ड ने मुझे बताया कि वह एक महिला को इस पद के लिए चुनने से खुश नहीं हैं। फ्रेड अक्सर मुझसे कहते रहते थे, ‘तुम्हें नहीं पता कि तुम क्या बोल रही हो।’ जब मैं डॉनल्ड से फ्रेड के बर्ताव की शिकायत करती, तो वह कहते, ‘फ्रेड नहीं चाहते थे कि मैं तुम्हें नौकरी पर रखूं। उन्हें नहीं लगता कि यह महिलाओं का काम है।’

ट्रंप की सफाई: वह दौर अलग था। मेरे पिता ने शायद किसी महिला को वह पद संभालते हुए कभी नहीं देखा था।

टेंपल टागार्ट, पूर्व मिस यूनिवर्स प्रतिभागी

1997 का समय था। मैं यह देखकर हैरानी रह गई थी कि डॉनल्ड ट्रंप मेरे और अन्य प्रतिभागियों के साथ कितना खुला बर्ताव करते थे। उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइज़ेशन खरीदा था। उन्होंने मुझे बेहद अलग अंदाज और अंतरंग तरीके से अपना परिचय दिया था। उन्होंने सीधे मेरे होंठ पर चूम लिया। मैंने सोचा, ‘हे भगवान, छी।’ उस समय मार्ला मेपल्स उनकी पत्नी थीं। कुछ और भी प्रतिभागी थीं, जिन्हें डॉनल्ड ने मुंह पर चूम लिया था। मैंने सोचा, ‘यह कितना गलत है।’ उन्होंने शो के बाद जश्न के दौरान भी मेरे होंठ चूम लिए थे। वह मुझे बता रहे थे कि बड़ी-बड़ी मॉडलिंग एजेंसियों में उनका संपर्क है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button