डीयू में ISIS के समर्थन में लिखे नारे, छात्र ने की शिकायत

कॉमर्स डिपार्टमेंट की दीवारों पर लिखे हैं नारे
डूसू सचिव अंकित सिंह की शिकायत के अनुसार, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्रों ने कॉमर्स डिपार्टमेंट की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखे होने की सूचना दी। अंकित ने मौके पर जाकर देखा तो उन्हें दीवार पर I AM SYN ISIS नारा लिखा मिला। अंकित ने दावा किया कि इस नारे का अर्थ आईएसआईएस का समर्थन करना है।
ISIS SLOGANS PRINTED ON WALL IN DU. I strongly condem n demand strong action after identifying such Morons.@shriniwas_hr@ABVPVoice pic.twitter.com/bIgsUf8H0n
— Amit Tanwar Abvp (@amittanwarabvp) 28 May 2017
दूसरे विभागों में भी लिखें है आपत्तिजनक नारे
अंकित ने अपनी शिकायत विश्वविद्यालय के दूसरे डिपार्टमेंट की दीवारों पर भी कई आपत्तिजनक नारे लिखे हैं। इनमें से कई दूसरी भाषाओं में हैं। अंकित ने आरोप लगाया कि इस प्रकार के भड़काऊ नारों से विश्विद्यालय के माहौल को बिगाडऩे की कोशिश की जा रही है। अंकित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]