डोकलाम: चीन का दावा, ‘सिर्फ भारतीय सेना पीछे हटी’

नई दिल्ली। लगभग 3 महीनों से चल रहे डोकलाम विवाद को लेकर एक बार फिर भारत और चीन का अलग-अलग बयान सामने आया है। भारत की तरफ से जहां बयान जारी कर कहा गया है कि डोकलाम से दोनों देश सेनाएं हटाने को तैयार हैं वहीं, चीन ने इस दावे को खारिज कर दिया है। चीन ने कहा है कि सीमा से सिर्फ भारतीय सेना हटी है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि उनके सैनिक इस सीमा क्षेत्र में पट्रोलिंग जारी रखेंगे। चीन की तरफ से कहा गया है कि वह डोकलाम से भारतीय सेना के हटने से खुश है।
China Global Television network says China and India agree to end Donglang(Doklam) border standoff https://t.co/Q2oUfJqULV
— ANI (@ANI) 1503906726000
चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ‘चीन ने सीमा से भारतीय सेना के हटने की पुष्टि की है।’ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली के मुताबिक चीन और भारत 2 महीने से ज्यादा समय से चल रहे डोंगलांग विवाद को सुलझाने पर सहमत हो गए हैं। पीपल्स डेली के मुताबिक, ‘चीन ने पुष्टि की है कि भारतीय सेना पीछे हट गई है।’
चीन का यह बयान भरत की डोकलाम विवाद खत्म होने की घोषणा करने के घंटे भर बाद ही आ गया। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि दोनों देश अपनी सेनाएं डोकलाम से पीछे हटा रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]