ड्राइवर का खुलासा- बाबा देता था फ्लाइंग किस, नग्न होकर कराता था मालिश

जम्मू में बाबा की कार चलाने वाले संजय बाली का कहना है कि बाबा वीरेंद्र देव काफी अयाशी था और अक्सर लड़कियों को फ्लाइंग किस देता था. वो नग्न अवस्था में लड़कियों से मालिश करवाता था. संजय बाली का दावा है कि उसने यह सब कुछ अपनी आंखों से देखा है. तभी उसका बाबा से विश्वास उठ गया था.
जम्मू के भगवती नगर इलाके में वीरेंद्र देव का आश्रम है. जहां ओड़िसा, कोलकाता और असम की लड़कियां रह रही है. आश्रम एक पिंजरे जैसी बिल्डिंग में है. यह इमारत किराए की है. जिसका किराया भी बाबा ने नहीं चुकाया है. आश्रम वाली इमारत के मालिक मुकेश कुमार गुप्ता का कहना है कि पहले बाबा ने उससे 11 साल के लिए यह बिल्डिंग किराए पर ली थी.
मुकेश कुमार के मुताबिक उसने अपना मकान जैसे ही आश्रम के लिए दिया तो बाबा ने उसे कहा कि घर तो आपने दे दिया, लेकिन घरवाली कब दे रहे हो. यह सुनकर मुकेश कुमार गुप्ता हैरान रह गए. बाबा की इस हरकत से उसे काफी ठेस पहुंची. तभी से उसने बाबा को छोड़ दिया था.
मुकेश कुमार का आरोप है कि जब से बाबा दिल्ली से फरार है. तभी से जम्मू के आश्रम में रहने वाली जवान लड़कियों को यहां से निकल दिया गया है. यहां केवल बुजुर्ग महिलाओं को रखा गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]