दलित उत्पीड़न केस पर विवादास्पद बयान देकर फंसे केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में दो दलित बच्चों की हत्या का सरकार से कोई लेना-देना नहीं है । इसके बाद फिर उन्हें कुछ ऐसा कहा जिसने विवादों को दावत दे दी है। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई कुत्ते पर पत्थर पर फेंकता है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।’
गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान फरीदाबाद में हुई सोमवार की घटना को सरकार की नाकामी से जोड़ने वाले एक सवाल के जवाब में वी. के. सिंह ने कहा, ‘इसे सरकार से मत जोड़िए। यह दो परिवारों का झगड़ा है, मामले की जांच की जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘वहां प्रशासन नाकाम हो गया।’
हरियाणा में वी. के. सिंह की पार्टी BJP का शासन है। सोमवार को दिल्ली के पास फरीदाबाद के एक गांव में अगड़ी जातियों के एक गुट ने एक दलित परिवार के घर में आग लगा दी। इस वारदात में ढाई साल के वैभव और 11 महीने की दिव्या की मौत हो गई थी। हरियाणा सरकार ने इस मामले पर SIT गठित करते हुए CBI जांच की सिफारिश की है। इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी फरीदाबाद के सुनपेड़ गांव के दौरे पर हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]