दाऊद का गुर्गा अरेस्ट, राजन की गिरफ्तारी के जश्न में होने जा रहा था शामिल

riyazतहलका एक्सप्रेस
मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले बिल्डर रियाज भाटी को बुधवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर अरेस्ट कर लिया गया। रियाज के खिलाफ भारत सरकार ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। उसे इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। सूत्रों के मुताबिक, दाऊद ने अपने दुश्मन छोटा राजन की गिरफ्तारी के बाद बड़ी पार्टी रखी थी। इसमें शामिल होने रियाज़ जोहानिसबर्ग जा रहा था। सहार पुलिस के मुताबिक, रियाज से पूछताछ के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 2 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है।
riyaz-bhatiसीएम से लेकर प्राइम मिनिस्टर के साथ आ चुका है नज़र
रियाज़ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस, प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों के साथ नज़र आ चुका है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन की गिरफ्तारी के पहले से ही पुलिस दाऊद और उसके करीबियों पर नज़र रखे हुए है। रियाज़ पर भी पुलिस कई दिनों से नज़र रखे हुई थी।
दो पासपोर्ट बरामद
पुलिस ने रियाज से दो पासपोर्ट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि वह इन पासपोर्ट्स से कई बार ट्रैवल कर चुका है। इनमें से एक पासपोर्ट G3128659 जयपुर से 2007 में फूलजी भाटी के नाम पर इश्यू हुआ है। 2013 में दूसरा पासपोर्ट Z 2479378 रियाज के नाम से ही जारी हुआ था। पहले पासपोर्ट पर भाटी की डेट ऑफ़ बर्थ 12 जून, 1968 और दूसरे पासपोर्ट पर वर्ष 1962 और फरवरी महीने की तारीख दर्ज है। पुलिस को शक है कि उसके पास से कई और फर्जी पासपोर्ट बरामद हो सकते हैं।
कौन है रियाज़?
– रियाज़ की गिनती मुंबई के रसूखदार बिल्डर्स में होती है। उस पर कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
– 2008 में खंडाला फायरिंग केस और 2009 में जमीन हड़पने के मामले में उसका नाम आ चुका है।
– कहा जाता है कि वह अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर इकबाल अटरवाला और अजय के साथ दाऊद की प्राइवेट पार्टी में शामिल हो चुका है।
– पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भाटी हवाला ऑपरेटर के रूप में भी काम करता है।
– वो एक स्पोर्ट्स एकेडमी चलाता है।
– इस बिजनेस के जरिए वह पुलिस के सामने खुद को व्हाइट कॉलर बिजनेसमैन के रूप में पेश करता रहा है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button