दादरी मामले पर मायावती ने कहा- BJP-RSS से ज्यादा दोषी है यूपी सरकार

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर एक मुसलमान की हत्या पर रिएक्शन दिया है। मायावती ने मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ज्यादा यूपी की सपा सरकार को दोषी बताया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा, दादरी की घटना पुलिस की नाकामी और प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था का एक नमूना है।
मायावती ने कहा, “यूपी में मुस्लिम विरोधी अराजक तत्व सक्रिय है और यहां का माहौल खराब कर रहा है। सपा सरकार न तो इसपर कोई कार्रवाई करती है और न ही पुलिस को कोई एक्शन लेने देती है। सरकार तो पशु तस्करों पर मेहरबान है।” उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर एक्शन लेने के बजाय की सरकार पीड़ितों को रुपयों में तौलती है।
बता दें, बुधवार को यूपी के दादरी इलाके में 50 साल के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसके 22 साल के बेटे को अधमरा करके छोड़ दिया गया। गांववालों पर ऐसा करने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक, इस बात की अफवाह फैल गई कि मोहम्मद अखलाक, उनके बेटे और परिवार के बाकी लोग न केवल गाय का मांस स्टोर करके रख रहे हैं, बल्कि खा भी रहे हैं। इसके बाद, गांववालों ने अखलाक के घर पर हमला कर दिया। इस मामले में मुख्य सचिव ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]