दिग्विजय सिंह ने टीवी पत्रकार अमृता राय से रचाई शादी

नई दिल्ली/भोपाल। टीवी पत्रकार अमृता राय ने कांग्रेस के 68 वर्षीय नेता दिग्विजय सिंह से शादी कर ली है। अमृता राय ने यह जानकारी फेसबुक पर दी। रविवार सुबह एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अमृता ने बताया कि उन्होंने दिग्विजय सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के तहत शादी कर ली है और इसकी कानूनी मान्यता भी हासिल कर ली है।
फेसबुक पोस्ट में अमृता ने अपने दोस्तों के साथ यह खबर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरे बुरे वक्त में साथ देने वाले लोगों का तहे दिल से शुक्रिया। बीता करीब डेढ़ साल काफी तनावपूर्ण रहा है। मैं साइबर क्राइम की शिकार हुई, लेकिन मुझसे ही अपराधी जैसा बर्ताव हुआ। मेरी कोई गलती नहीं थी, फिर भी मेरे लिए बेहद गंदी भाषा इस्तेमाल की गई।’
अमृता राय के फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट
अमृता ने लिखा, ‘जिन्हें प्यार के बारे में कुछ पता ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर मुझे शर्मसार करने की कोशिश की। इस दौरान मैं खामोश रही और मैंने खुद पर और दिग्विजय के लिए अपने प्यार पर भरोसा बनाए रखा।’ अमृता ने यह भी बताया कि उन्होंने दिग्विजय से प्यार के लिए शादी की है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने पहले ही उनसे कह दिया है कि वे अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे और बेटियों के नाम कर दें। मैं सिर्फ इस सफर पर उनके साथ इस नए सफर की शुरुआत करना चाहती हूं।’
बता दें कि पिछले साल सोशल मीडिया पर अमृता और दिग्विजय सिंह की कुछ निजी तस्वीरें लीक होने के बाद काफी बवाल हुआ था। इसके बाद, दोनों ने अपने रिश्ते की बाद कबूल कर ली थी। हालांकि, उसके बाद से शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]