दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात, युवक की डेडबॉडी के टुकड़े दोस्त की फ्रिज में मिले

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक दिल्ली में तीन दिन से लापता युवक की हत्या हो गई है। शनिवार शाम को युवक का शव फ्रिज में मिला जिससे इलाके सनसनी फैल गई।
रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक का शव उसके दोस्त के घर में फ्रिज से टुकड़ों में पॉलीथीन में पैक बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चमोली, उत्तराखंड निवासी विपिन जोशी (29) के रूप में हुई है। विपिन जोशी फियो नाम के रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था।
विपिन के घर वालों का कहना है कि हत्या बादल मंडल ने ही की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर को खंगाला तो फ्रिज से खून निकल रहा था। फ्रिज को खोलने पर उसमें से युवक का शव निकला।
जानकारी के अनुसार, कहा जा रहा है कि अवैध संबंधों के कारण बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]