दिल्ली में गुलाम अली के लिए तैयार हुई AAP आर्मी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में गुलाम अली का शो शांतिपूर्वक हो, इसकी जिम्मेदारी ‘आप’ सेना संभालेगी। उन्होंने कहा कि गुलाम अली के शो में किसी तरह की कोई बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को लगाएगी।
उन्होंने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ती है, हम अपने पार्टी वर्कर्स की आर्मी को प्रोग्राम सही से चलाने के लिए उतारेंगे। हम कार्यक्रम में किसी तरह की कोई बाधा नहीं डालने देंगे।’
इससे पहले शिवसेना ने ऐलान किया था कि वह मुंबई और पुणे की तरह दिल्ली में भी गुलाम अली के होने वाला प्रोग्राम नहीं होने देगी। मुंबई और पुणे में कार्यक्रम कैंसल होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुलाम अली को न्योता भेजा था, जिस पर मशहूर गजल गायक ने हामी भरी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]