दो अफ्रीकी देशों ने देवी दुर्गा पर जारी किया टिकट

कोलकाता। भारतीय त्योहार नवरात्रि और दुर्गा पूजा में दिलचस्पी दर्शाते हुए गुरुवार को अफ्रीकी द्वीपीय राष्ट्र ने देवी दुर्गा का विशेष टिकट जारी किया। मुद्राशास्त्री अशोक गोयल ने बताया कि अफ्रीकी द्वीप साओ तोमे और प्रिंसिपी ने यह सीमित टिकट जारी किया है।
गोयल के पास इस टिकट को बेचने का अधिकार है। टिकट में ‘शेरावाली मां’ को शेर पर बैठे हुए दिखाया गया है। इसकी कीमत 86 डोबरा (देश की मुद्रा इकाई) है। गोयल ने बताया कि साओ तोमे और प्रिंसिपी ने इंटरनैशनल लेवल पर 1500 टिकट जारी किए हैं। इनमें से 1000 टिकट भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे और शेष टिकट उन्हें जारी करने वाला देश इस्तेमाल करेगा। पश्चिम बंगाल का यह सबसे बड़ा उत्सव 20 अक्टूबर से शुरू होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]