नगालैंड के उग्रवादी संगठन NSCN (I-M) का केंद्र सरकार के साथ शांति समझौता

nscni-mतहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि,  नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय उग्रवादी संगठन नेशनल काउंसिल ऑफ नागालैंड (इसाक-मुईबाह) ग्रूप और केंद्र सरकार के बीच सोमवार को ऐतिहासिक शांति समझौता हुआ। दरअसल, 1980 में सक्रिय हुआ यह संगठन ग्रेटर नागालैंड की मांग करते हुए उग्रवादी वारदातों को अंजाम देता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते का एलान करते हुए नागालैंड वासियों का शुक्रिया अदा किया।
अपने ट्वीट में इस समझौते का ऐलान करते हुए पीएम ने कहा कि उग्रवादी संगठन और सरकार दोनों ही एक-दूसरे को समझ नहीं पाए। हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है। नागालैंड समेत पूर्वोत्तर के लोगों के लिए इस समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री ने नागालैंड के नेताओं को भी धन्यवाद दिया। मुइवा ग्रुप के नाम से मशहूर एनएससीएन (आईएम) फिलहाल अपने समझौते व मांगों को लेकर केंद्र सरकार के साथ बात कर रहा है। इस समूह के ज्यादातर कैम्पि नागालैंड के दीमापुर शहर के पास हेब्रोन में स्थित हैं। 3500 उग्रवादियों वाले इस ग्रुप का एरिया ऑफ़ इन्फ्लुएंस राज्य के अलावा अरुणाचल के तिराप, चांगलांग और मणिपुर के सेनापति, उरखुल और चंदेल इलाकों में है। समझौते के बाद से ही नागालैंड समेत पूर्वोत्तर के इलाकों में शांति कायम होने की उम्मीद बढ़ी है। बताया जाता है कि एनएससीएन(आईएम) की तरफ से भारत सरकार को एक प्रपोजल आया था कि हमारा समूह खपलांग ग्रुप के खिलाफ लड़ाई में और ज़मीन पर ऑपरेशंस में भारत सरकार की मदद करने के लिए तैयार है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button