नागपुर में स्वाइन फ्लू आठ दिन में 9 लोगो ने गवाई जान

नागपुर। शहर में गुरुवार को स्वाइन फ्लू से दो और मौत के मामले सामने आए हैं। स्वाइन फ्लू के कारण आए दिनों मौत की खबर आ रही है, लेकिन संबंधित प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। मेडिकल का स्वाइन फ्लू वार्ड अब भी निर्माणाधीन है, जबकि भवन निर्माण की अंतिम तिथि को बीते महीने हो चुके हैं। मेडिकल प्रबंधन की सुस्ती और ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा स्वाइन फ्लू ग्रस्त मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
साल भर पहले शुरू हुआ था निर्माण
जानकारी के अनुसार मेडिकल में आइसोलेशन वार्ड के लिए वर्षों पहले रुपए की मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद जब स्वाइन फ्लू ने पांव पसारे, तो प्रबंधन ने स्वाइन फ्लू वार्ड के लिए टेंडर जारी कर दिए गए। इसका निर्माण कार्य एक साल पहले चालू हो गया था और अब तक नहीं बन पाया है। वार्ड के लिए फर्नीचर और वेंटिलेटर की खरीदी अभी की जानी है। अधिष्ठाता डॉ. अभिमन्यु निसवाडे वार्ड नहीं मिलने का राग अलाप रहे हैं।
आठ दिन में 9 की मौत
गुरुवार देर रात बैतूल के 40 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई, जबकि दिन में नागपुर की 62 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। दोनों ही मेडिकल के स्वाइन वार्ड में भर्ती थे। इन दो मौतों के बाद अक्टूबर के 8 दिनों में स्वाइन फ्लू से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक नागपुर जिले में 145 मौत हो चुकी है। मेडिकल के स्वाइन फ्लू वार्ड में 7 मरीज भर्ती हैं। जिसमें 4 स्वाइन फ्लू संक्रमित हैं, दो संदिग्ध हैं और एक को जांच में निगेटिव बताया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]